तूफान को आने दो...
तूफान को आने दो।
हवा को बहने दो।
आग को लगने दो।
बस्तियों को जलने दो।
बदत्तमीजों को हद पार करने दो।
नारी की सजी मांग उजडऩे दो।
बेवा को सड़क पर तड़पने दो।
बिजली को कड़कने दो, बादल को गरजने दो।
बारिश को बरसने दो।
नदियों को ऊफनाने दो।
जलजला को आने दो।
बस्तियों को तबाह होने दो।
यहीं तुम हो यहीं मैं हूं।
कातिल को मकतूल की कीमत लगाने दो।
जलोगे तुम भी, जलूंगा मैं भी।
बहोगे तुम भी, बहूंगा मैं भी।
तूफान तब भी होगा, जलजला तब भी होगा।
देखूंगा मैं भी, देखोगे तुम भी।
तो फिर कैसी सोच, काहे की चिंता।
तूफान को आने दो, तेज हवा को बहने दो।
हवा को बहने दो।
आग को लगने दो।
बस्तियों को जलने दो।
बदत्तमीजों को हद पार करने दो।
नारी की सजी मांग उजडऩे दो।
बेवा को सड़क पर तड़पने दो।
बिजली को कड़कने दो, बादल को गरजने दो।
बारिश को बरसने दो।
नदियों को ऊफनाने दो।
जलजला को आने दो।
बस्तियों को तबाह होने दो।
यहीं तुम हो यहीं मैं हूं।
कातिल को मकतूल की कीमत लगाने दो।
जलोगे तुम भी, जलूंगा मैं भी।
बहोगे तुम भी, बहूंगा मैं भी।
तूफान तब भी होगा, जलजला तब भी होगा।
देखूंगा मैं भी, देखोगे तुम भी।
तो फिर कैसी सोच, काहे की चिंता।
तूफान को आने दो, तेज हवा को बहने दो।
ऐसा तूफ़ान कायनात को एक दिन समाप्त कर देगा. यह मन की तड़प की इन्तहा है.
ReplyDelete